22 November 2025

नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने वर्षवार भर्ती को लेकर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान से की मुलाकात

0
IMG-20250928-WA0056

देहरादून/विकासनगर, 28 सितंबर:

उत्तराखंड में प्रशिक्षित लेकिन बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के सदस्यों ने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। महासंघ ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपकर वर्षवार नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करवाने और स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग की।

 

महासंघ के अनुसार राज्य में बड़ी संख्या में नर्सिंग प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं, जिनकी सेवाओं से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में चार चांद लगेंगे साथ ही उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का और अधिक लाभ मिलेगा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देकर न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है, बल्कि राज्य में बेरोजगारी की चुनौती से भी प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।

 

विधायक चौहान ने दिया आश्वासन

 

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि

“बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का भर्ती में शामिल होना एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारी कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता मिले, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।”

 

  • इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर और प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed