नर्सिंग महासंघ ने घनसाली विधायक से की मुलाकात, वर्षवार भर्ती व स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की उठाई मांग

देहरादून, 5 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह से शिष्टाचार भेंट कर राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की इस अवसर पर महासंघ की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने और भर्ती प्रक्रिया को नियमित करने की मांग की गई।
मुख्य मांगें:
राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार एवं नियमित भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए।
भर्ती में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलें।
चयन प्रक्रिया को सीनियरिटी के आधार पर पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाए।
महासंघ का कहना है कि लंबे समय से प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारी भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं अस्पतालों में स्टाफ की भारी कमी है, जिसे दूर करने के लिए सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक शक्तिलाल शाह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को शीघ्र ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा,
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर करने और योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस मुलाकात के दौरान नर्सिंग महासंघ की ओर से प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती, मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत, सदस्य अनिल रमोला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महासंघ का उद्देश्य
महासंघ ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य केवल नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार दिलाना ही नहीं, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना भी है संगठन लगातार सरकार से संवाद कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया को तेज करने पर बल दे रहा है।
