फुटपाथ की पूरी जगह अतिक्रमण ज़द में

देहरादून मुख्य शहर में तो अतिक्रमण के हाल हैं ही बुरे किन्तु नगर निगम में शामिल हुवे रायपुर क्षेत्र के हाल बत से बदतर हो गये हैं ताजा जानकारी के अनुसार रायपुर से जाने वाली गुलरघाटी रोड गुर्जरों वाली, दो नाली, नथुवावाला , बालावाला, का क्षेत्र जहां दोनों और सड़क संकरी है, साथ ही दोनों और बनाये गये फुटपाथ को पूरी तरह दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे पैदल चलने वाले आम जनों को सड़कों पर ही चलना पड़ता है, जिस कारण एक्सीडेंट होने के ज्यादा कारण बन रहे हैं, सुबह और शाम को भीड़ ज्यादा रहती है जबकि रायपुर से लेकर इस पूरे क्षेत्र में एक भी ट्रेफिक पुलिस कर्मी कहीं पर भी तैनात नहीं है
